रणधीर परमार, छतरपुर। शहर में एक जाने माने मेडिसन विशेषज्ञ डॅाक्टर का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना सिविल लाइन थाने की लोकनाथपुरम कालोनी की है. जहां डॉक्टर नीरज पाठक की पत्नी ममता पाठक ने थाने में शिकायत की उनके पति मृत अवस्था में घर पडे है.

मृतक डॉक्टर की पत्नी महाराजा कॉलेज में प्रोफेसर
पुलिस मौके पर पहुंची तो डॉक्टर का शव मृत अवस्था में पडा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक डॉक्टर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह कोविड की जांच कराने झांसी गई थी. आज वह घर लौटी तो उनके पति मृत अवस्था में मिले. मृतक डॉक्टर की पत्नी महाराजा कॉलेज में प्रोफेसर है.

पति पत्नी के बीच 15 साल से घरेलू विवाद

दोनों पति पत्नी के बीच 15 साल से घरेलू विवाद चला आ रहा है. दो दिन पहले मृतक डॉक्टर की प्रोफेसर पत्नी ने सोशल मीडिया में पति पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने पति से खतरा बताकर उनके खिलाफ साजिश रचने और पति का दूसरी महिला से संबंध होने के आरोप थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलने की बात कही है. पुलिस ने डॉक्टर को कोरोना से मौत की भी आशंका जाहिर की है.

पति पत्नी में विवाद की सिखायत मिलने पर पुलिस ने कराया था समझौता
डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि परसो पति पत्नी के विवाद की शिकायत थाने में आई थी. पुलिस ने घर पर आकर दोनों को समझाकर समझौता करवा दिया था. पुलिस को दिये बयान में मृतक डॉक्टर की पत्नी के घरेलू नौकर ने मीडिया को बताया कि उसे घर के अंदर 15 दिन से जाने नहीं दिया गया. कल उसने जब डॉक्टर की पत्नी को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह जांच करवाने बाहर गई है और उनके पति साथ है. घर में बेटे से पूछा तो उसने भी अपने पापा के घर पर होने की जानकारी नहीं दी. जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध दिख रहा है.

Read More : BREAKING : जाने माने मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज पाठक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और बेटे शहर से बाहर