राकेश चतुर्वेदी/ शब्बीर अहमद, भोपाल। सूबे की शिवराज सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों के हड़ताल का आज दूसरा दिन है। अब प्रदेश कोरोना की जांच और इलाज का जिम्मा संभालने वाले अस्थाई कर्मियों ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
इसे भी पढ़ें ः सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई, कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर जुटाएगी मौत के आंकड़े
अस्थाई कर्मियों के हड़ताल से आज कोरोना जांच और कोविड इलाज की व्यवस्थाएं चरमरा सकती है। प्रदेश भर के 4500 से ज्यादा कोरोना अस्थाई स्टाफ कोविड जांच और इलाज का जिम्मा संभालते हैं।
इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : अब इंजेक्शन के अभाव में नहीं होगी मरीजों की मौत, ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सरकार ने बनाया यह प्लान
इनमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं, जो कि आज काम नहीं करेंगे। हड़ताली कर्मियों की मांग है कि उन्हें संविदा नियुक्ति दिया जाए।
इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कोरोना की दूसरी लहर को बताया चाइना का वायरल वॉर
एनएचएम के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी आज लगातार दूसरे दिन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दूसरे दिन आज हड़ताली कर्मचारी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर थाली और शंख बजाकर प्रदर्शन करेंगे। हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि उन्हें नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतन दिया जाए।