कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में फर्जी पत्रकारों और आरटीआई एक्टिविस्टों का आतंक है। फर्जी पत्रकारों और आरटीआई एक्टिविस्टों के आतंक के खिलाफ आज डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया। इसी कड़ी में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने एसपी आनंद कलादगी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।

ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि-अस्पतालों की आरटीआई से जानकारी लेकर ब्लैकमेलिंग की जाती है। सीएमएचओ संजय मिश्रा पर दबाव बनाकर निजी अस्पतालों की जानकारी ली जा रही है। अस्पतालों की जानकारी लेने के बाद उनको ब्लैकमेल करने का खेल जिले भर में चल रहा है। सौदा नहीं होने पर निजी अस्पतालों को कोर्ट में घसीटकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।

कुछ पत्रकारों और आरटीआई एक्टिविस्ट की नामजद शिकायत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उके आवेदन की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन एसपी ने दिया है। एसोसिएशन ने कुछ पत्रकारों और आरटीआई एक्टिविस्ट की नामजद शिकायत की है। इस अवसर पर अमरेंद्र मिश्रा, सदस्य आईएमए, डॉ संजय मिश्रा, सीएमएचओ सहित अन्य पदाधिकारी और डॉक्टर मौजूद थे। ज्ञापन आईएमए के अध्यक्ष डॉ ऋचा शर्मा और सचिव डॉ शामिख रजा के हस्ताक्षर है।

वल्लभ भवन तक मंत्री लूट के कामों में लगेः PCC चीफ जीतू बोले- BJP नेताओं की संपत्ति का ब्यौरा

बड़ा हादसा टलाः खड़ी बस के ऊपर गिरा पेड़, मचा हड़कंप, कोई जनहानि नहीं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H