राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दिन-दहाड़े क्राइम (Crime) की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। बदमाशों को बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह (No fear of the police) गया है। इसी बीच एक बार फिर भोपाल (Bhopal) में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। कार और घरों के शीशे तोड़ दिए और घर में घुसने की भी कोशिश की।

सौरभ शर्मा का है 52 किलो Gold-11 करोड़ कैश: ED ने किया बड़ा खुलासा, 100.36 करोड़ की संपत्ति कुर्क

क्या है मामला
मामला भोपाल के बाग सेबनिया थाना क्षेत्र स्थित अमराई का है। जहां देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। जिसमें दबंगों ने कई घरों और कारों के शीशे तोड़ दिए और घर में घुसने की कोशिश भी की। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें बदमाशों की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं।

नवरात्रि में मीट दुकानें बंद हों, रमजान में भी बंद हों शराब दुकानेंः बीजेपी विधायक बोले- कांग्रेस, सपा, बसपा समझाएं गंगा-जमुनी परंपरा

वहीं पुलिस ने मामले में छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले व्यापारी ने इन बदमाशों को शराब पीने से रोका था, जिससे बदमाशों ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H