कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव में बर्मन समाज के लोगों का कुर्सी पर बैठना दबंगों को रास नहीं आया। इसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल मामला जिले के पाटन के बूढ़ी कोनी गांव का है जहां कुर्सी पर बैठकर बर्मन समाज से जुड़े लोग आग ताप रहे थे, तभी दीपक यादव, राजकुमार यादव और उसके अन्य साथियों ने कुर्सी पर बैठने की बात को लेकर विवाद शुरू किया। लाठी डंडों से लैस होकर यादव समाज के लोगों ने बर्मन परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। कुछ देर बाद बर्मन परिवार से जुड़े लोगों ने भी हमलावरों की घेराबंदी कर पिटाई कर दी। हमले में घायल आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज पाटन और जबलपुर के अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराएं लगाई गई है। पाटन पुलिस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक