
रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा (Major Accident) हो गया था। जिसमें बम्हौरी इलाके में एक गिट्टी से भरा डंपर खदान में गिर गया (Dumper fell Into the Mine) था। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) मनोज पाल उसी डंपर के साथ पत्थर खदान में डूब गया था। परिजनों के लगातार हंगामा करने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 30 घंटे ने बाद युवक का शव बाहर निकाला।
यह है पूरा मामला
जिले के प्रकाश बम्हौरी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर 12:00 बजे 50 फीट गहरी पत्थर खदान की खाई में अनियंत्रित होकर डंपर सहित ड्राइवर डूब गया था। ड्राइवर की पहचान 20 वर्षीय मनोज पाल के रूप में हुई। घटना के पहले दिन प्रशासन पानी की गहरी खाई में गिरे डंपर को बाहर निकालने का प्रयास करते रहे। लेकिन हाथ में कुछ नहीं लगा। वहीं दूसरे दिन गोताखोरों की मदद से डंपर को बाहर निकालने का प्रयास किया। जिसमें डूबे डंपर को गैस कटर की मदद से काटा गया और युवक के शव को बाहर निकाला।
घटना से गुस्साए परिजनों ने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब शव को बाहर नहीं निकाला गया तो उन्होंने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं बाहर निकालने के बाद परिजनों ने मुआवजे को लेकर काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस की समझाइश के बाद जैसे-तैसे मामला थोड़ा शांत हुआ। इधर मामले की सूचना पर मौके पर स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार पहुंचे। जहां वे करीब 6 घंटे मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि, परिजन को हर संभव मदद दिलाई जाएगी।
बधाई हो! बेटे की गूंजी किलकारी, फिर थमा दी बेटी, परिजनों ने सरकारी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप,
बता दें कि, ये घटना तब हुई जब ट्रक चढ़ाई पर था तभी अचानक उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। और डंपर स्लिप होकर सीधा खदान में गिर गया। इस खदान में पहले से ही गहरा पानी भरा हुआ था। जिससे ट्रक और ड्राइवर का कुछ दो दिन तक कुछ पता नहीं चल सका। लेकिन 30 घंटे बाद उसका रेस्क्यू किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें