अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ईसाई मिशनरी के लोग लंबे समय से बैतूल जिले में भोले-भाले आदिवासीयों और ग्रामीणों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला झल्लार थाना क्षेत्र के भैंसाघाट गांव से सामने आया है। जहां धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को धर्म परिवर्तन करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

READ MORE: ‘युवा पीढ़ी सनातन से भटक लव जिहाद की ओर बढ़ रही’, महाकुंभ में रिल्स और मोनालिसा फैक्टर पर भड़के जगतगुरु 

पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि भैंसाघाट निवासी फरियादी रामप्रसाद धाड़से ने पुलिस को शिकायत की थी। जिसमें ईसाई मिशनरी के लोगों ने उसे एक वर्ष पूर्व प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाया था और गांव में प्रार्थना सभा होने की शिकायत भी रामप्रसाद ने पुलिस से की थी। रामप्रसाद की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को गांव के एक मकान में बैतूल निवासी सायबू ठाकरे नामक व्यक्ति 20-25 लोगों को प्रार्थना सभा आयोजित कर प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था। 

READ MORE: भाभी-देवर के इश्क में खूनी खेल: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अंतिम सांस तक डंडों से करते रहे पिटाई  

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। शिकायतकर्ता की माने तो उसे ईसाई मिशनरी के लोगों ने बच्चों की अच्छी शिक्षा, बेहतर इलाज और नौकरी देने का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने और प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया था। ईसाई मिशनरी के लोग गांव में आकर भोले भाले ग्रामीणों को लालच देकर अपना धर्म परिवर्तन करने के प्रेरित करते है। इस मामले में हिंदू संगठन भी आगे आए और वकील के माध्यम से आरोपियों की जमानत रद्द करवाई गई। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m