कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में लोगों की मौते भी हो रही है। ताजा मामला जबलपुर जिले का है जहां सड़क हादसे में दुल्हन के भाई की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। लड़की के घर बारात आते ही दुल्हन के भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक (हाइवा) को आग के हवाले कर दिया। हादसे के बाद मौके पर घंटों जाम के हालात रहे।
दरअसल मामला जबलपुर के थाना कटंगी के संग्रामपुर पुलिस चौकी का है, जहां लड़की के भाई 18 वर्षीय सौरभ मेहरा को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर से शादी की तैयारी हो चुकी घर में मातम पसर गया। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि शादी की रस्में पूरी करें या मातम मनाएं। लड़की के घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है।
लगा सड़क पर लंबा जाम
लव जिहाद करने वालों की नसबंदी कराएंः सांसद आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री से की मांग, बोले-
हादसे के बाद गुस्साए बारातियों और स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ट्रक में आग लगते ही सागर- दमोह और जबलपुर को जोड़ने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले जाम खुलवाया और फिर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।
MP में ‘अजमेर कांड’ पार्ट-2ः दो आरोपियों फरहान और अली पर अलग से गैंगरेप की FIR दर्ज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें