शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देवी दुर्गा की प्रतिमा खंडित करने का मामला सामने आया है। शराब के नशे और पति-पत्नी में झगड़े के बाद आरोपी विजय बॉथम ने देवी की प्रतिमा पत्थर से तोड़ दी। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल मामला वार्ड 45 और हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित देवी दुर्गा मंदिर का है। पति पत्नी के झगड़े के बाद पति ने प्रतिमा तोड़ दी। आरोपी की मां मंदिर के देखरेख का काम करती थी। पति ने शराब पीने नशे के लिए पत्नी से पैसे मांगे थे। झगड़ा भी शराब के नशे में हुआ। शराब के नशे में जमकर लड़ाई के बाद बड़े से पत्थर से प्रतिमा तोड़ दी। आरोपी विजय बॉथम आदतन अपराधी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है। लोगों ने धार्मिक आस्थाओं को भड़काने और आहट करने संबंधित धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने धाराएं बढ़ाने का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि आरोपी पहले भी शराब पीने के लिए मंदिर की दानपेटी लेकर भागा था। हबीबगंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m