कमल वर्मा, ग्वालियर। कार में पेट्रोल भरवा कर पैसे दिए बिना भागने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश की क्राइम हिस्ट्री निकालने पर पता चला कि वह ऐसी हरकत बार कई जगहों पर कर चुका है। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने 15 से ज्यादा वारदात का खुलासा किया है। इस हरकत में उसका साथी समर्थ गुर्जर भी शामिल था जो खरगोन जेल में बंद है।

दूध व्यवसायी पिता ने खरीदी है कार

दरअसल ग्वालियर के आदर्श नगर निवासी सोनपाल सिंह गुर्जर कार में फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर पैसे दिए बिना भागने की वारदातें करता था। कई दिनों की निगरानी के बाद पुलिस ने कार सहित धर दबोचा है। दूध के धंधे से आरोपी सोनपाल के पिता ने कार खरीदी है। सोनपाल पिता रामकुमार गुर्जर की कार लेकर पेट्रोल पंप वालों को चूना लगाता था। सोनपाल ने तीन बार झांसी रोड और दो बार कंपू के अलग अलग पेट्रोल पंप से कार में फुल टैंक करवाने के बाद भाग गया था।

Sad story: मां- बाप की मौत के बाद 100 फीसदी दिव्यांग भाई- बहन को लाया स्वर्ग सदन, पिता की 2 साल पहले

ऑनलाइन पेमेंट के बहाने भाग जाता

आरोपी ने खुलासा किया इस वारदात में उसके साथ भगत सिंह नगर निवासी समर्थ सिंह गुर्जर साथ रहता था। दोनों पेट्रोल पंप पर कार लेकर जाते और टैंक फुल करवाते। पैसे देने के वक्त पंप कर्मियों से ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड लाने को कहते थे। पंप कर्मी का ध्यान क्यूआर कोड की तरफ जाता उतनी देर में कार दौड़ाकर फरार हो जाते थे। उसका दोस्त समर्थ गुर्जर खरगोन में सिकलीगर के पास पिस्टल खरीदने गया था। उसे वहां पुलिस ने पिस्टल सहित दबोच लिया जो जेल में है।

प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर: रेलवे ने शुरू की 5 कोच वाली हेरिटेज ट्रेन, 2 से 3 घंटे के सफर में देखने

पेट्रोल पंप पर 15 बार दे चुका धोखा

आरोपी सोनपाल ने श्रीनारायण फिलिंग स्टेशन कंपू पर 2600 रुपए, सांखला फिलिंग स्टेशन शिवपुरी लिंक रोड पर 2600 रुपए, शिवा फिलिंग स्टेशन झांसी रोड 2600 रुपए, राहुल ऑटो मोबाइल झांसी रोड 2600 रुपए और साईं यूल स्टेशन चेतकपुरी पर 2600 रुपए की ठगी की है। इसके अलावा थाटीपुर पेट्रोल पंप, बीएसएफ कॉलोनी डीडीनगर, सिरोल तिराहा डबरा हाइवे पेट्रोल पंप, अलकापुरी, लक्ष्मणगढ़ पुल और शनिचरा तिराहे के बीच पेट्रोल पंप पर इसी तरह 15 बार धोखा दे चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H