अजय नीमा, उज्जैन। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की (सीबीआरआई), रुड़की की टीम आज महाकाल मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने मंदिर के शिखर और मंदिर के दीवारों और पत्थर की जांच की है। टीम ने श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के शिखर और अन्य पत्थरों के नमूने भी लिए हैं। वहीं सीबीआरआई की टीम के सदस्य मंदिर में किए गए नए निर्माण को भी देखेंगे। हालांकि टीम के सदस्यों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। टीम ने मंदिर परिसर में बने मंदिर से भी कई सैंपल लिए हैं।

प्यास से फुफकार मार रहा था कोबरा! सर्प मित्र ने बोतल से पिलाया पानी, देखें Video

सीबीआरआई के जांच दल ने सबसे पहले मंदिर के शिखर का निरीक्षण किया और पत्थरों के कुछ नमूने एकत्रित किए है। टीम यह भी देख रही है कि नए निर्माण में किस प्रकार की सामग्री और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है और यह पुराने स्ट्रक्चर पर कैसा प्रभाव डाल सकता है। 

हाईकोर्ट के निर्देश पर तोड़फोड़ः कार्रवाई पर उठे सवाल, बिना नोटिस पीएम आवास तोड़ने का लगाया आरोप, सैकड़ों लोग बेघर

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भी सीबीआरआई की टीम ने मंदिर का निरीक्षण किया था।  जब ज्योतिर्लिंग क्षरण का मुद्दा सामने आया था। इस बार मंदिर समिति की पहल पर प्राचीन और नए निर्माण की स्थिति की जांच के लिए सीबीआरआई की विशेषज्ञ टीम को आमंत्रित किया गया है। जांच के बाद ही मंदिर के रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा। फिलहाल टीम जांच कर रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m