चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के एयरपोर्ट पर तैनात सीआरपीएफ जवान की बाइक चुराने के मामले में पुलिस द्वारा बाग टांडा धार के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके एक नाबालिग साथी को भी अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली है।

मंत्री विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफाः युवा संसद में बोले- टेस्ट और लाइकिंग को बदलकर भी अमेरिका

आरोपी सुनील बघेल धार का रहने वाला

डीसीपी कृष्ण लालचंदानी के मुताबिक एयरपोर्ट तैनात सीआरपीएफ जवान विक्रम की मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले में एरोड्रम पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया था जिसके आधार पर तमाम सबूत जुटाने के बाद में बाग टांडा धार के रहने वाले सुनील बघेल को पकड़ा गया। उसके पास से दो पहिया वाहन भी बरामद कर लिया गया है।

बड़ी खबरः 17.6 करोड़ के फर्जीवाड़े में नेपा लिमिटेड के चेयरमैन समेत 4 पर मुकदमा, इंदौर से दिल्ली

आरोपी ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया है। पुलिस शहर और क्षेत्र में होने वाली अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H