कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है। राकेश सिंह ने यह माना है कि उनके विधानसभा वाले शहर यानी कि जबलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था इतनी बदहाल हो चुकी है कि लोग त्राहिमाम कह रहे हैं। यही नहीं राकेश सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि शहर में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी लोग परेशान है। राकेश सिंह का कहना है कि लोग बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण के चलते शिकायत कर कर के परेशान है। लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अमला सिर्फ चालानी कार्रवाई तक सीमित है।
READ MORE: BJP के पूर्व विधायक की मंत्री के सामने पिटाई: नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज, बोले- ये है संस्कारित और अनुशासित पार्टी की असलियत
सिर्फ हेलमेट का चालान काटने से चीजें नहीं सुधरेंगी- राकेश सिंह
राकेश सिंह ने आगे कहा कि न्यायपालिका तक निर्देश दे चुकी है, उसके बावजूद शहर और प्रदेश के हालात नहीं सुधर रहे हैं। राकेश सिंह ने कहा कि हमारी पुलिस व्यवस्थाओं को यह समझना पड़ेगा कि सिर्फ हेलमेट का चालान काटने से चीजें नहीं सुधरेंगी। हमें यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भी शक्ति से कदम उठाने होंगे। आज इसी कड़ी में राकेश सिंह ने सर्किट हाउस नंबर एक में तमाम जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अमले के साथ एक बैठक करते हुए एक लंबी मैराथन चर्चा की। बैठक में शहर के तमाम यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ ही जगह जगह हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई करने की दिशा निर्देश दिए है।
RED MORE: सरकार का बड़ा निर्णय: सभी जिलों में खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज, कांग्रेस बोली- डॉक्टरों के खाली पद पहले भरे
व्यवस्था सुधारने कड़े कदम उठाने होंगे- राकेश सिंह
राकेश सिंह ने कहा है कि संस्कारधानी की जनता भी इस बात के लिए तैयार है और सुनिश्चित है, कि उन्हें यदि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ कदम उठाने पड़े तो वह उस चीज के लिए तैयार हैं। राकेश सिंह ने उम्मीद जताई है कि इस मैराथन बैठक के बाद मिले सुझाव और चर्चा के बाद शहर में न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। राकेश सिंह ने कहा कि किसी भी शहर को महानगर बनने के लिए सबसे पहले और सटीक इंफ्रास्ट्रक्चर यदि कुछ है, तो वहां की यातायात और ट्रैफिक व्यवस्था है। जब तक यह व्यवस्था सही नहीं होगी कोई भी शहर महानगर नहीं बन सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक