आकिब खान, हटा (दमोह). मध्य प्रदेश के दमोह जिले से चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है. जहां एक चोर ने व्यापारी के सूने मकान पर धावा बोल दिया. चोर जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज की फोटो देखकर डर गया और उसने सामने रखी चांदी के बर्तन नहीं चुराए. लेकिन अन्य सामान पार कर दिया. जब पुलिस चोर के पास पहुंची और पूछताछ की तो पुलिसकर्मी भी जवाब सुनकर हैरान रह गए.
यह पूरा मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार को चोर ने मनीष जैन के सूने मकान पर धावा बोल दिया था. जब मनीष घर लौटे तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है. इधर, पुलिस ने मनीष की गैरमौजूदगी में मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और साइबर सेल की मदद ली गई. कुछ घंटों में पुलिस चोर तक पहुंची गई.
इसके बाद पुलिस ने चोर को मनीष के घर लाकर चोरी की वारदात का लाइव डेमो कराया. चोर ने भी कैमरे के सामने बताया कि वह घर के अंदर कैसे घुसा. कैसे ताले तोड़े और क्या-क्या चुराया. इस दौरान पुलिस ने पूछा कि उसने अलमारी पर रखे चांदी के बर्तन क्यों नहीं चुराए तो चोर का जवाब सुनकर सब अचंभित रह गए. चोर ने कहा कि अलमारी में आचार्य विद्यासागर महाराज की फोटो रखी थी, जो उसे देख रही थी.
इसलिए उनकी चीजों को चुराने का सवाल ही नहीं उठता. चोर के इस भाव ने सभी को हिलाकर रख दिया. थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि मनीष जैन बड़े व्यापारी हैं. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा था कि करीब 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ होगा. लेकिन जांच पड़ताल में यह आंकड़ा गलत निकला. असल में केवल 40 से 50 हजार रुपये की चोरी हुई थी. पुलिस ने आरोपी गणेश उर्फ हल्ले रैकवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक