सुशील खरे, रतलाम। शहर के डाकघर में शनिवार की देर रात हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आरोपी तक पहुंचने में चोरी में इस्तेमाल सब्बल मददगार बना। पुलिस सब्बल की दुकान पहुंची और एक हजार से ज्यादा CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले। 72 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। चोरी के रुपए छिपाने में सहयोग करने पर आरोपी अमृत सिंह सोलंकी की पत्नी अनीता और बहन पपीता को भी आरोपी बनाया गया है।

कटर चलाने के लिए गूगल से ली मदद

आरोपी ने अमृत सिंह मूवी की तरह योजना बनाई और चोरी को अंजाम दिया। कुछ महीने पहले डाकघर में खाता खुलवाया और रेकी की। फिर साजिश रची और मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचा, वहां से निकलकर रेनकोट पहना और डाकघर पहुंचा। डाकघर के ताले काटने में बैट्री वाले कटर की मदद ली। कटर चलाने के लिए गूगल की मदद ली। डाकघर के तालों को काटकर 7 लाख रुपए नगदी पर पार कर दिया था। पुलिस को चकमा देने अलग अलग हरकतें भी की।

‘मन की बात’ में मोदी ने शहडोल के खिलाड़ियों की सराहना की: सीएम डॉ मोहन ने X पर लिखा- खिलाड़ियों

1000 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले

पुलिस ने डाकघर पहुंचकर मामले की तहकीकात की और तालों से लेकर काटे गए हर ताले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी। कटर के इस्तेमाल से लेकर ऑनलाइन कटर खरीदी तक और फिर तालों को तोड़ने के लिए सब्बल का इस्तेमाल किया गया वहां तक पुलिस पहुंची। फिर दुकान से आरोपी के सफर तक के 1000 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले और आरोपी के गांव पहुंची। जानकारी अमित कुमार रतलाम एसपी ने दी।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री वर्सेस शंकराचार्य शिष्यः गाली वाले बयान पर आरोप- प्रत्यारोप जारी, बोले- बिना प्रमाण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H