विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रेहटी में हुई 35 लाख रुपए की चोरी का पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने एक व्यापारी के घर से 12 लाख 8 हजार रुपये नकद और करीब 22 लाख 29 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुराए थे। पुलिस ने कुल 34 लाख 37 हजार रुपये का माल बरामद कर लिया है पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में की गई कार्रवाई में दो बालिग और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

READ MORE: ‘यहां तो बड़े खतरनाक लोग हैं’, शख्स ने युवक का काटा कान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दोनों पहुंच गए अस्पताल

मामला 7-8 फरवरी की दरमियानी रात का है, जब सिसोदिया ट्रेंड्स के मालिक नंदकिशोर सिसोदिया परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए हुए थे। चोरों ने इस दौरान मेन गेट का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। एसडीओपी रवि शर्मा के नेतृत्व रेहटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध महेंद्र मेहता से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि दीपक मालवीय और दो नाबालिगों ने मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहन, मोटरसाइकिल और हथौड़ी भी जब्त कर ली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H