दिनेश शर्मा, सागर। जिले के कैंट थाना क्षेत्र में खुदाई के दौरान चांदी के 30 सिक्के मिले हैं. सभी सिक्के महारानी विक्टोरिया शासनकाल के है. सिक्के मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी सिक्कों को जब्त कर लिया है.
थाना प्रभारी समरजीत सिंह परिहार ने बताया कि मढिय़ा विट्ठल नगर में रहने वाले राजकुमार अपने पुराने मकान को गिराकर नया मकान बनाने का काम करवा रहे थे. इसी दौरान मकान की दीवार को जब गिरा रहे थे, तभी दीवार से अचानक चांदी के सिक्केे निकलने लगे. मजदूरों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी.
इसके बाद वहां पर से करीब 30 सिक्के मिले है. यह सभी सिक्के ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान महारानी विक्टोरिया के शासनकाल के बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इन चांदी के सिक्के को जब्त कर लिया है. सभी सिक्कों की पुरातात्विक दृष्टि से जांच की जा रही है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक