शब्बीर अहमद, भोपाल। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात तूफान यास को लेकर मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने शहडोल और रीवा संभाग में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. अगले 24 घंटे के लिए दोनों संभागों को लेकर चेतावनी जारी कर दिया गया है.

यास तूफान का असर प्रदेश में गेंहू खरीदी पर पड़ रहा है. यहां मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग में गेंहू खरीदी 27 और 28 मई को नहीं होगी. इन किसानो की गेंहू खरीदी अब 30 और 31 मई को होगी. इस संबंध में संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने जारी आदेश जारी कर दिए हैं.

बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात तूफान यास के कारण ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में तेज बारिश जारी है. यह तेजी से ओडिशा के दक्षिण में बालासोर के पास बढ़ रहा है. चक्रवाती तूफान यास के ओडिशा के धामरा में आज सुबह 11 बजे के आस-पास टकराने की आशंका थी. तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात जब तट से टकराएगा तो उस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ का केन्द्र सरकार पर हमला, कहा- आंदोलन में 700 किसानों की शहादत हुई है लेकिन अहंकारी सरकार न्याय देने की बजाय आज भी दमन कर रही

ओडिशा-बंगाल की ट्रेनें रद्द
यास की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से बुधवार सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली फ्लाइट्स को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं, भारतीय रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. तूफान के अलर्ट के कारण ओडिशा-बंगाल के अलावा बिहार एवं झारखंड की भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए आरोपी पकड़ाया, पुलिस ने 5 इंजेक्शन किया बरामद

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें