![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में फायर ब्रिगेड विभाग में 15,000 रुपये की रिश्वत का सही ढंग से बंटवारा न होने पर कर्मचारियों के बीच विवाद सामने आया है। मामला अप्रैल 2023 का है, जब देवास नाका स्थित राजपाल टोयोटा शोरूम में आगजनी की घटना के बाद, शोरूम संचालक राकेश राजपाल से अवैध रूप से पैसे की मांग की गई थी।
शोरूम मालिक से 15,000 रुपये की रिश्वत ली थी
शिकायत में बताया गया कि तत्कालीन अग्निशमन प्रमुख रामसिंह निगवाल के कहने पर उप निरीक्षक शिवनारायण शर्मा और आरक्षक जबर सिंह चौधरी ने शोरूम मालिक से 15,000 रुपये की रिश्वत ली थी। इस रकम का सही बंटवारा न होने पर कर्मचारियों के बीच आपसी कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद मामला सार्वजनिक हुआ।
CID विजिलेंस भोपाल ने मामला किया दर्ज
सीआईडी वीसी भोपाल में दर्ज शिकायत के अनुसार, रिश्वत की बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद यह प्रकरण उजागर हुआ। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत रामसिंह निगवाल, शिवनारायण शर्मा, और जबर सिंह चौधरी पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक