कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा चर्चा में रहते हैं। चाहे वह मामला महिलाओं के पैर छूने का मामला हो या फिर किसी अधिकारी को फटकार लगाने का। उनका ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें देखा गया कि ऊर्जा मंत्री जिस घर में पहुंचे, वहीं पर लाइट नहीं थी। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग का पैर भी दबाया।  

दरअसल, ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में घोसीपुरा इलाके में निरीक्षण करने गए थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें बुजुर्ग नरेंद्र शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी दी। यह जानते ही सीधे बुजुर्ग वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा के घर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। बुजुर्ग नरेंद्र शर्मा ने मंत्री से कहा कि ‘उम्र ज्यादा होने के साथ अब पैरों में दर्द ज्यादा रहने लगा है।’ यह सुनकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उनके पैर दबाने लगे। 

जिस क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री का दौरा, वहीं पर नहीं थी बिजली

ऊर्जा मंत्री ने बुजुर्ग के घर में देखा कि वहां पर बिजली नहीं थी। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। मंत्री ने जब आसपास खड़े लोगो से पूछा तो उन्होंने बताया कि लाइट कल से नदारद है। ऐसे में मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को बुजुर्ग के घर के साथ आसपास के घरों में लाइट चालू कराने के लिए निर्देशित किया।

‘बुजुर्ग से सीखी राजनीति की ABCD’ 

बुजुर्ग की सेवा करने को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि नरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में उन्होंने राजनीति की एबीसीडी सीखी। उन्हीं के आशीर्वाद से आज वह यहां तक पहुंच पाए है। जिस समय वह अधेड़ उम्र के थे, उस समय मैने राजनीति की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक वह लगातार हमेशा उन्होंने अपना आशीर्वाद मुझे दिया है। उनके कंधे पर बैठकर मैं घूमा हूं।  उन्होंने राजनीति की सीढ़ी तक मुझे पहुंचाया। उनके अस्वस्थ होने पर उनके घर पहुंचा था। उनकी सेवा करने के लिए भले ही मुझे कम समय मिल पाया। लेकिन उनकी सेवा करके जो आशीर्वाद मिला है, उसके जरिए जनसेवा करने की और अधिक ताकत ऊर्जा मेरे अंदर आई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m