सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की हत्या करने वाले आरोपी को टीकमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पूर्व मंत्री के घर से लूटा गया तकरीबन 34 लाख रुपए का गहना भी पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है.
दरअसल आरोपी जिले के जतारा थाना क्षेत्र के बल्देव गांव का रहने वाला था. आरोपी सूरज पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर पर काम करता था. जिसे पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार और अनुभागीय अधिकारी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने तीन टीमें बनाकर आरोपी के घर पर घेराबंदी की. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से पूर्व मंत्री के घर लूटा गया तकरीबन 34 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किया. टीकमगढ़ पुलिस ने आरोपी सहित ज्वैलरी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें : जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कांग्रेस में मतभेद, मसूद ने किया विरोध तो समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री
पूरी घटना पूर्व केंद्रीय मंत्री के दिल्ली स्थिति घर बसंत विहार कॉलोनी की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री मंत्री पीआर कुमार मंगलम के घर पर राजू, राकेश और सूरज नाम के तीन युवक काम करते थे. घटना 6 जुलाई की है. जहां पूर्व मंत्री के घर काम करने वाली महिला मैथिली ने राजू धोबी से प्रेस के कपड़े मंगवाए तो यह तीनों आरोपी एक साथ घर में घुस गए. जहां नौकरानी से मारपीट करने लगे. पूर्व मंत्री की पत्नी के विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें : PWD एसडीओ के बैंक लॉकर की EOW ने ली तलाशी, 14 लाख कीमत के जेवरात बरामद
आरोपियों ने पूर्व मंत्री की हत्या के बाद लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए थे. आरोपियों पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने धारा 302, 307, 392, 394 के तहत मामला दर्ज किया था. जहां कार्रवाई के बाद दो आरोपी राजू और राकेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी सूरज फरार हो गया था. जो अपने घर जिले के बलदेवपुरा भाग आया था. जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक