मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां खजरी चौकी के अंतर्गत आने वाले जवाहरपुरा गांव में हुए एक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गांव के पास स्थित एक तालाब में नहाने गए तीन नाबालिग बच्चे गहरे पानी में डूब गए, जिसके चलते तीनों की मौत हो गई। 

READ MORE: झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी की रहस्यमय तरीके से मौत, मजदूरी करने आए थे दोनों, जांच में जुटी पुलिस  

तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे

जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में अन्य दो बच्चे भी गहरे पानी में चले गए। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों बच्चे तालाब में डूब गए। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की जान जा चुकी थी।

READ MORE: भोपाल में सनसनीखेज हत्याकांड का LIVE वीडियो वायरल, बदमाश नसीम बन्ने खां ने अमित वर्मा को मारी थी गोली

मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम 

घटना की सूचना मिलते ही खजरी चौकी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को तालाब से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे जवाहरपुरा गांव में मातम पसरा हुआ है, और लोग इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H