कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के पाटन इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क निर्माण के दौरान जमीन की अंदर से एक टिफिन बम जैसे वस्तु निकली। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने सबसे पहले एक टिफिन जमीन में गड़ा देखा। जब उसे खोला तो उनके होश उड़ गए। टिफिन के अंदर इलेक्ट्रिक सर्किट और बैटरी नजर आ रही थी। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बम स्क्वॉड को इसकी सूचना दी और इलाके को सील कर दिया।
मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम
इधर मौके पर पहुंची बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड की टीम ने प्राथमिक जांच में इसे खतरे से बाहर पाया। संदिग्ध वस्तु को टिफिन बम दिखाकर मज़ाक करने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है। फिलहाल बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और विशेषज्ञों की टीम इसकी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। हाल ही में चौधरी मोहल्ले के पास नई सड़क बनाई गई थी। सड़क निर्माण के दौरान अवरोध हटाने टिफिन बमों से ब्लास्ट किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। संदिग्ध टिफिन बमों के स्ट्रक्चर को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया है।
शरारती तत्वों का काम- एएसपी
जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि जबलपुर से बम स्क्वॉड की टीम इस सामान की जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर पुलिस का मानना है कि यह किसी की शरारत है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और यह जांच कर रही है कि यह हरकत किसने की। बम स्क्वॉड ने डिब्बे के भीतर जांच की तो उन्हें बारूद जैसी कोई चीज नहीं मिली। हालांकि, इसमें बैटरी थी और कुछ वायर निकले हुए। इसके ऊपर लिखा हुआ था कि यह एक शक्तिशाली बम है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक