निशांत राजपूत, सिवनी। बाघ प्रेमियों के लिए पेंच टाइगर रिजर्व से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मगरकठा बीट में 4 महीने के बाघ शावक की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि भूख की वजह से शावक की मौत हुई है। शुरुआती जांच में पेंच प्रबंधन ने शिकार की बात से इंकार किया है। बाघ शावक के शरीर के अंग सुरक्षित मिले है।  कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शावक की मौत की वजह स्पष्ट होगी। 

RAED MORE: 20 जंगली हाथियों का झुंड मचा रहा उत्पात, घरों के सामने लगी बाड़ी तोड़ की फसल बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत

पेंच टाइगर रिजर्व के अरी बफर रेंज के कैंप क्रमांक 188 में रविवार को गश्त के दौरान कर्मचारियों ने बाघ शावक का शव देखा। सूचना मिलते ही फील्ड डारेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड और कर्मचारियों की टीम द्वारा इलाके की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके। शव देखने से ऐसा लग रहा है कि शावक पिछले कुछ दिनों से भूखा था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। 

कमजोर बच्चे को अकेला छोड़ देती है बाघिन

वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया, ” बाघों और अन्य बड़ी बिल्लियों में यह सामान्य व्यवहार है कि जब वे किसी शावक को कमजोर पाती हैं तो दूसरे शावक को स्वस्थ रखने के लिए व उनका भरण पोषण ज्यादा अच्छे से करने के लिए कमजोर शावक को अकेला छोड़ देती हैं।  खाली पेट होने के अलावा मृत शावक में कोई और चिह्न नहीं पाए गए थे, लेकिन बारीकी से जांच और पोस्टमार्टम के लिए शावक के शव को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर भेजा गया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m