मुकेश सेन, टीकमगढ़। बदमाशों में खाकी का खौफ खत्म हो चुका है. यही वजह है कि वो दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ से सामने आया है. जहां 2 चोर ने गल्ला व्यापारी की दुकान से दिनदहाड़े 45000 रुपए पर हाथ साफ कर दिया. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि, व्यापारी की शिकायत पर पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह मामला बड़ागांव धसान का है. राजेश प्रसाद असाटी गल्ला का काम करते हैं. शनिवार दोपहर दो बदमाश दुकान पहुंचे, जिसमें से एक बाइक पर ही बैठा रहा. दूसरा दुकान के अंदर गया. वह इधर-उधर देखने लगा. व्यापारी कुछ सामान लेने अंदर चला गया. फिर क्या था, चोर ने गल्ले में रखे 45 हजार रुपए पार कर फरार हो गए.
व्यापारी ने जब देखा की गल्ले से पैसे गायब हैं, उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो चोर वारदात को अंजाम देते नजर आया. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक