मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के कुंडेश्वर जवाहर नवोदय विद्यालय में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां 11वीं कक्षा की छात्रा आस्था अहिरवार ने हॉस्टल की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आस्था पलेरा थाना क्षेत्र के टोरिया गांव की रहने वाली थी और विद्यालय में साइंस विषय से पढ़ाई कर रही थी। उसका भाई भी इसी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। 

READ MORE: बैग से 17 हजार रुपए पार…मंदिर में पूजा कर रही महिला के साथ हुई वारदात, घटना सीसीटीवी में कैद 

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद उसके कमरे की तलाशी ली जाएगी। पुलिस और विद्यालय प्रशासन इस मामले की जांच में जुटे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H