
मुकेश सेन, टीकमगढ़. मध्य प्रदेश में विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिम्मेदार जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखाकर करप्शन कर रहे हैं. ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है. जहां एक महीने पहले लाखों की लागत से बना सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि सड़क उखड़ने लगी है. जिसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है.
दअसल, बड़ागांव धसान नगर परिषद ने अस्पताल से लेकर बस स्टैंड तक सीसी रोड बनाने का ठेका ड्रीम कंस्ट्रक्शन हाउस कंपनी को दिया था. लेकिन 18 लाख की लागत से बना यह सड़क महज एक महीने के भीतर उखड़ने लगी है. सड़क में गिट्टी की जगह मिट्टी दिखाई दे रही है. डस्ट उड़ने से लोगों को दिक्कतें हो रही है.
दुकानदार उमेश मिश्रा का कहना है कि शायद ही इससे घटिया सड़क का निर्माण कहीं करवाया गया हो. डस्ट से काफी परेशानी हो रही है. सीएम हेल्पलाइल में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. नगर परिषद और कलेक्टर को आवेदन के देने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनका आरोप है कि नगर परिषद के जिम्मेदारों ने सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस लेने का भी दबाव बनाया. समस्या का निराकरण नहीं होने पर व्यापार मंडल नगर परिषद घेराव करेगी.
इसे भी पढ़ें- खाकी की दंबगई! TI पर मां-बेटी से मारपीट का आरोप, नाबालिग ने न्याय नहीं मिलने पर सुसाइड की दी धमकी
पार्षद अजीज खां का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी का सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बड़ागांव में घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने इसका जिम्मेदार इंजीनियर वीके चतुर्वेदी को ठहराया है. उन्होंने इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग की है. क्योंकि इंजीनियर ने मौके पर रहकर काम नहीं करवाया है.
इसे भी पढ़ें- इस राज्य में MLA की मौज: घर-गाड़ी खरीदने के लिए सरकार देगी 50 लाख तक का लोन, कर्ज चुकाने मिलेगा इतने साल का समय
इधर, नगर परिषद सीएमओ संजय बाल्मीकि का कहना है कि शिकायत मिली है कि सीसी सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन हुआ है. शिकायत कलेक्टर के समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें