![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुकेश सेन, टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कभी शिक्षक दारू पार्टी करते नजर आते हैं तो कभी दारू पीकर आराम फरमाते दिखाई पड़ते हैं. कार्रवाई के बावजूद शराबी शिक्षकों को कोई डर नहीं है. कुछ ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है. जहां पियक्कड़ टीचर बच्चों को गाली-गालौज करता है. शराबी शिक्षक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह मामला पलेरा ब्लॉक के पठारी गांव पतारे खिरक का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है. बच्चे आरोप लगा रहे हैं कि शिक्षक शराब के नशे में आते हैं और गाली-गलौज करते हैं. जब इसकी शिकायत बच्चों के परिजनों को लगी तो परिजन भी स्कूल पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर MP की स्वास्थ्य व्यवस्था! एंबुलेंस नहीं मिली तो बुजुर्ग ससुर बीमार बहू को स्ट्रेचर पर लेकर निकला, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
उन्होंने टीचर से पूछा कि आप बच्चों को गालियां क्यों देते हैं तो वह कह रहे हैं कि हम आपके गांव में हैं. आप कुछ भी कर सकते हैं और आप लोग हमारे समाज के हैं. वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी शराबी शिक्षक के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- मौत का तांडव! चलती ट्रेलर बनी आग का गोला, जिंदा जला ड्राइवर, मंजर देख कांप उठे लोग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें