न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। आम जनता तो क्या जनप्रतिनिधियों की भी सुनवाई नहीं हो रही है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बीजेपी विधायक के सीएम को लिखे पत्र की छायाप्रति कह रही है। प्रदेश के अनपूपुर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था इस कदर बदहाल और हो रही अवैध वसूली को लेकर विधायक को भी पत्र लिखना पड़ रहा है।

दरअसल बीजेपी विधायक ने अनूपपुर के यातायात प्रभारी ज्योति दुबे पर जिले में अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री एवं विधायक बिसाहूलाल सिंह ने यातायात प्रभारी को अनूपपुर जिले से तत्काल हटाया जाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र भी लिखा है। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधायक ने जिला यातायात प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की है। अपनी ही सरकार में यातायात प्रभारी के कार्यशैली से परेशान होकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

Today Weather Alert: एमपी में कहीं लू तो कहीं बूंदाबांदी, अगले 36 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट,

बीजेपी विधायक बिसाहूलाल सिंह ने बीजेपी जिला अध्यक्ष रिवंद्र राठौर के पत्र का हवाला देते हुए सीएम को पत्र लिखा है। पत्र में ट्रैफिक प्रभारी पर ज्योति दुबे के नाम का उल्लेख करते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाया है। पत्र में उन्हें जिले से बाहर स्थानातंरित करने की मांग की है। वहीं बीजेपी विधायक द्वारा लिखे पत्र को लेकर सियासी चर्चा भी शुरू हो गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H