धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पत्थर तोड़ने वाले क्रेशर मशीन में गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में क्रेशर संचालक बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटनास्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध नहीं थे, लिहाजा बचने का मौका नहीं मिला और युवक की मौके पर ही जान चली गई जान। क्रेशर की रोलर में गिरने व उसमें दबाने से युवक की दर्दनाक मौत हुई है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया था। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण किसी तरह माने। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला और पीएम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

दरअसल मामला भिंड जिले की गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिरमन पाली गांव का है। सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार क्रेशर पर काम करने वाले नाहर सिंह पुत्र चेतराम जाटव सिंह उम्र 40 साल निवासी अनंत पुरा ग्राम पंचायत डिरमन पाली का है। नाहर सिंह क्रेशर पर मजदूरी का काम करता था। युवक की मौत क्रेशर मशीन में बोल्डर पीसने वाले रोलर में दबने से हुई है। हादसे के बाद मजदूरों एवं ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सिध्दी विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मलिक अजय शर्मा को मौके पर बुलाने और पर्याप्त मुआवजा, परिवार को भरण पोषण के लिए राशि की मांग पर अड़े हुए हैं। मुआवजा नहीं मिलने पर क्रेशर पर शव रखकर प्रदर्शन और अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m