पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दर्दनाक हादसा हो गया। बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में आग लग गई। बस में आग लगने से भीतर सो रहे कंडक्टर की मौत हो गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि उसे भागने का मौका नहीं मिला और जिंदा जल गया। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। इस आगजनी में जनहानि के साथ मालिकों को भी लाखों का नुकसान हुआ है।

25 मार्च महाकाल आरती: एकादशी पर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार, भक्तों को इस रूप में दिए दर्शन,

दरअसल घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड में देर रात लगभग 12 बजे के बाद की है, जहां पहले विजय ट्रेवल्स की बस में आग लगी उसके बाद समीप ही खड़ी सिद्दीकी बस को चपेट में ले लिया। इस आगजनी में विजय बस के भीतर सो रहे कंडक्टर (खलासी) हरीश पनिका की मौत हो गई। विजय ट्रेवल्स की बस छत्तीसगढ़ से बैढ़न चलती थी। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, फिर भी भीतर सो रहे खलासी को बचाया नहीं जा सका। आग लगने का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Weather Update: दिखने लगा गर्मी का तेवर, 40 डिग्री के पार जा सकता है पारा, MP के इन 5 शहरों

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H