कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर आईसीयू (ICU) अग्निकांड में तीन मरीजों की मौत मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने मामले में संज्ञान लिया है। मामले में संभाग आयुक्त और संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर को नोटिस जारी किया है।

मानव अधिकार आयोग ने नोटिस के जरिए जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर कलेक्टर को निर्देश दिए थे। मंगलवार सुबह जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रॉमा सेंटर आईसीयू (ICU) में आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार आईसीयू के सीलिंग AC में आग भड़की थी। आनन फानन में आईसीयू से मरीजों को बाहर शिफ्ट किया गया था। शिफ्टिंग के दौरान तीन मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाने पर मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा ऑक्सीजन न मिलने के चलते मरीज की मौत होने का आरोप लगाया था।

शिक्षक की ऐसी विदाईः बच्चे तो बच्चे, बड़े भी फूट फूटकर रोए, बाजे गाजे के साथ रैली निकाल दी विदाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m