कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने का चलन बढ़ रहा है। स्कूली छात्रों ने अपने ही दोस्त की पिटाई कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।

दरअसल स्कूली छात्रों की गैंग ने अपना रुतबा कायम करने दोस्त के साथ ही बेरहमी कर दी। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र अरुण तिवारी नाम के एक अन्य छात्र को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। नाबालिग को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है। आरोपियों ने हथियारों के साथ भी फोटो वायरल किया है। वारदात गोहलपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके की है। 24 जनवरी को नाबालिग के साथ मारपीट की गई थी। गोहलपुर थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी राकेश कुमार तिवारी, पीड़ित के पिता और प्रदीप शेंडे, एएसपी, जबलपुर ने दी है।

शौहर का दूसरी महिला से… पत्नी ने लगाई फांसी, आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति, ससुर समेत चार पर

बड़ी खबरः इंदौर को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाने की तैयारी, विकास को मिलेगी नई रफ्तार, मंत्री ने ली बैठक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H