इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश में हीरे के लिए मशहूर पन्ना में आज फिर एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे खुदाई के दौरान एक अदद चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया। हीरे को देखा तो मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस 5 कैरेट 87 सेंट के हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। जिसे आगामी 04 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट भवन में होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जायेगा।

खनिज निरीक्षक डॉ. नूतन जैन ने बताया कि ग्राम बिलखुरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कृष्णा कल्याणपुर पटी में उथली हीरा खदान लगाई थी जिसकी खुदाई में आज उसे 5.87 कैरेट का हीरा मिला जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है। हीरे को आगामी 04 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट भवन में होने वाली हीरा नीलामी में बोली के लिए रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बोली में कुल 81 नग हीरे रखे जायेंगे जिनका वजन 241 कैरेट 47 सेंट है। इनकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 80 लाख आंकी गयी है।

धीरेंद्र शास्त्री के बयान का शिक्षा मंत्री ने किया समर्थनः बोले- मंदिर, मस्जिद, जंगल कहीं भी राष्ट्रगान हो हमें गर्व

डॉ. नूतन जैन खनिज निरीक्षक

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m