इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले के सिवनी मालवा तहसील में भारतीय किसान यूनियन ने आज केंद्र और भाजपा सरकार की नीति के विरोध में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली. इस रैली में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल हुए. सिवनी मालवा के तवा कालोनी क्षेत्र से ट्रैक्टर रैली का फीता काटकर राकेश टिकैत ने रैली का शुभारंभ किया. कृषि उपज मंडी प्रांगण में विशाल किसान आमसभा को राकेश टिकैत ने संबोधित करते हुए जमकर केंद्र सरकार की नीतियों की अलोचना की.

मीडिया से चर्चा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह सोयाबीन का मुद्दा है. 6000 रुपए रेट की डिमांड किसान ने रखी है. यह आज से 10 साल पहले का रेट था. C2 प्लस 50 वाले फॉर्मूले से चले तो यह लागत का 50 प्रतिशत जोड़कर बनता है. चने का भी यही हाल होता है. जब मंडी में चना आता है. किसान खड़ा रहता है. रिश्वत देता है. तभी उसका तोल होता है. अगर एमएसपी गारंटी कानून बन जाता है तो एमएसपी से कम पर तो नहीं हो सकती. यह कानून बन जाएगा तो किसान धन्य हो जाएगा और उसी की लड़ाई हम पूरे देश में लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल परिसर में लगी आग, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, धमाके से दहला इलाका

तिरुपति के लड्डू को लेकर राकेश टिकेट ने कहा कि बीजेपी सरकार फिर से हिंदू-मुस्लिम चाहती है. मैं तो यही कहूंगा कि बीजेपी वाला क्या कोई भी नॉनवेज नहीं खाए हैं. सब वेजिटेरियन है ? अभी तक इसकी जांच क्यों नहीं हुई और अब जब पता चल चुका है तो क्यों इस मुद्दे को लेकर बैठे हैं. गंदगी का जब पता चला है तो उसे हटा दो. क्या ढिंढोरा पीटना जरूर है. जान से मारने की धमकी वाले सवाल पर टिकैत ने कहा कि मुझे ऐसी धमकी मिलती रहती है. इसकी शिकायते मैंने थाने में की है.

इसे भी पढ़ें- आसमान से बरसी आफत: आकाशीय बिजली गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 5 घायल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m