कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही मामला जबलपुर में देखने को मिला. यहां रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कलाबाजारी करते 2 आरपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल मामला जबलपुर के गोहलपुर का है. यहां गोहलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो इंजेक्शन के साथ 4 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी के इस सांसद ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, मौजूद अधिकारी बने रहे मूक दर्शक

जानकारी के मुताबिक रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में एक निजी अस्पताल का मैनेजर भी शामिल था. दोनों आरोपी चंडाल भाटा के पास स्थित लाइव ट्रामा हॉस्पिटल के पास 3800 कीमत के इंजेक्शन 25-25 हजार रुपए में बेचने की फिराक में थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम न्यू लाइफ ट्रामा हॉस्पिटल के सामने पहुंची. जहां चंडाल भाटा शराब दुकान के पास खड़े दो संदिग्ध युवकों शाहनवाज एवं विवेक को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- लापरवाही : इस सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ रखा जा रहा है परिजनों को

हालांकि पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी इंजेक्शन की कालाबाजारी कर चुके हैं.