राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है। अब ताजा घटना देवास जिले से सामने आई है। जहां दो बाइक की आपस में टक्कर के बाद दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

READ MORE: महाकुंभ में दिखा वीकेंड का असर: MP-UP बॉर्डर पर 15KM लंबा जाम, अफसर बोले- हर घंटे पहुंच रही 2 हजार गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक घटना देवास के ग्राम सिरोलिया की है, जहां दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। शनिवार को नागदा में रहने वाले इरशाद और भूरा किसी काम से ग्राम सीरोलिया जा रहे थे। इसी दौरान दीपक की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। 

READ MORE: डिलीवरी के 2 घंटे बाद प्रसूता की मौत, इंजेक्शन लगाते ही तोड़ा दम, परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

हादसे के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। इसमें इरशाद और दीपक की मौत हो गई। वही भूरा का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मृतक दीपक कन्नौज का रहने वाला था। हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि वह कहां से कहां जा रहा था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H