कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित डीबी मॉल में गुरुवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब फिल्म ‘सैयारा’ देखने के बाद दो युवक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक गर्लफ्रेंड को लेकर शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों के बीच सिनेमा हॉल के बाहर लात-घूसों की मारपीट शुरू हो गई। यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  यह घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीबी मॉल में हुई।

READ MORE: मांग में सिंदूर भरा… इंस्टा पर शेयर किया वीडियो, फिर देवर-भाभी ने वाटरफॉल में लगा दी छलांग, देखें Video

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक फिल्म देखने के बाद सिनेमा हॉल के बाहर मिले, जहां किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई, और दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। हैरानी की बात यह है कि इस मारपीट की घटना की अभी तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक एक-दूसरे पर गुस्से में हमला कर रहे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H