रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। धार जिले में सोयाबीन कटाई के लिये जा रहे मजदूरों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल है। दर्जन भर से अधिक घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालवाहक वाहन में 36 मजदूर सवार थे, जिसमें से 10 नाबालिग भी शामिल है।

शारदीय नवरात्रि 2024ः माता चंद्रिका देवी मंदिर, देवी मां से महेश दास को बुद्धि का वरदान मिलने पर बना बीरबल

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोयाबीन कटाई के लिए आए बाग क्षेत्र के मजदूरों से भरा तूफान वाहन राजगढ़-पारा मार्ग पर मोहनखेड़ा के समीप पहिया निकलने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही राजगढ थाना प्रभारी संजय रावत और तिरला चौकी प्रभारी कालुसिंह बामनिया दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के अनुसार वाहन में सवार अनिल पिता चेनसिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम झिरपानिया तथा मुकेश पिता भांगडा उम्र 45 साल निवासी झिरपानिया थाना बाग की मौत हुई है। बता दें कि इन दिनों सोयाबीन फसल की कटाई चल रही है। ठेकेदारों द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों में मजदूरों को ले जाया जा रहा है। उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं है।

‘ऑपरेशन प्रहार’: एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख की 37.99 ग्राम ड्रग्स जब्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m