
परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। शिवपुरी जिले में एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे में दो महिला डॉक्टर की मौत हो गई और 4 अन्य डॉक्टर घायल है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जबलपुर बस हादसे में तीन मौत, 25 लोग घायलः अयोध्या से नागपुर जा रही बस खाई में पलटी
दरअसल घटना जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। बायपास फोरलेन एनएच-46 पर अर्टिगा कार बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिर गई। डॉक्टरों की टीम 10 दिन पहले महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी। वे अयोध्या दर्शन के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जा रहे थे। रविवार सुबह लुकवासा चौकी के पास उनकी कार अचानक बेकाबू होकर पुलिया से टकराकर नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में डॉक्टर तन्वी आचार्य की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, डॉक्टर नीलम पंडित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद करीब एक घंटे तक कोई मदद नहीं मिली जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर वीआईपी दर्शन व्यवस्था में बदलावः VIP दर्शन की ऑफलाइन बुकिंग बंद, ऑनलाइन शुरू
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें