कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ड्राइवर को सैलरी देने के बहाने बुलाकर दो बदमाशों ने बेदम पीटा. डॉक्टरों का कहना है अगर दो दिन में उसे होश नहीं आया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के हेमसिंह की परेट की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. फरार आरोपियों पर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित भी किया है.

दरअसल, ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू बारह बीघा में रहने वाला 35 साल का राहुल कुशवाह पेशे से ड्राइवर है. वह सत्यम भदौरिया की गाड़ी चलाता है. सत्यम की गाड़ी सिकंदर कंपू बिजली घर में लगी है. सत्यम का कॉल राहुल के मोबाइल पर आया था. जब राहुल ने कॉल रिसीव किया तो सत्यम उससे गाड़ी की चाबी मांग रहा था. जिस पर राहुल ने उसे बताया कि चाबी वह उसकी मां को दे आया है. काफी देर समझाने के बाद भी वह चाबी की मांग करता रहा.

सत्यम ने राहुल को घर पर बुलाया तो राहुल ने आने से इनकार करते हुए कहा कि दो महीने से सैलरी नहीं दी है. इसलिए वह नहीं आएगा.यह सुनते ही सत्यम ने सैलरी देने के बहाने उसे बुलाया. इसके बाद राहुल सत्यम के घर पहुंचा. तभी राहुल की मां मीरा देवी बेटे और सत्यम को कॉल किया. लेकिन दोनों ने कॉल रिसीव नहीं किया. बाद में सत्यम ने कॉल कर मीरा देवी को बताया कि राहुल का एक्सीडेंट हो गया है और अस्पताल में भर्ती है.

इसके बाद वह अस्पताल पहुंची और बेटे को देख बेहोश हो गई. क्योंकि राहुल के शरीर पर काफी चोट के निशान थे. राहुल न तो बोल पा रहा था और न ही कुछ सुन पा रहा था. बाद में पता चला कि सत्यम और उसके दोस्त बिट्टू तोमर से बेटे की ये हाल की है. जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जूट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m