पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनिंयत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला मंडला जिले का है जहां भीषण सड़क हादसे में एक महिला और पुरुष की मौत हो गई, वहीं बच्चा घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल मामला नेशनल हाईवे 30 मार्ग में नारायणगंज मंडला मार्ग पर ग्राम भावल के पास का है। भीषण सड़क हादसे में एक महिला और एक पुरूष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि नारायणगंज भावल के पास जबलपुर की तरफ से रायपुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे एक कंटेनर ने बाइक सवार गजराज सिंह भारतीया निवासी ग्राम लावर बकौरी को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में एक महिला और एक बच्चा भी था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहा गजराज और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज भेजा गया। कंटेनर अंजनिया चौकी के द्वारा पकड़ कर अपनी अभिरक्षा में लिया है।
बड़ी खबरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई सहित ग्रामीण अध्यक्ष पर धोखाधड़ी का ममला दर्ज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें