रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला दतिया जिले का है जहां बिजली खंभे में टकराने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस मृतकों के शिनाख्ती के प्रयास में लगी है।

दरअसल हादसा कोतवाली थाना के सीतासागर बाइपास का है, जहां तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह भी पता नहीं कि मृतक कहां से आ-जा रहे थे और कहां के रहने वाले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोनों मृतक शराब पिए हुए थे। बाइस महाराष्ट्र पासिंग की है। युवक मध्यप्रदेश के है या बाहर के यह भी पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव की पीएम के लिए भिजवाकर जांच में जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m