यत्नेश सेन, देपालपुर(इंदौर)। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। इसके बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं। ताजा मामला इंदौर जिले के देपालपुर का है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाकर जांच में जुट गई है।
दरअसल घटना देपालपुर इंदौर रोड पर मिर्जापुर के पास की है, जहां टवेरा गाड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में टवेरा गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे है। देपालपुर की ओर से टवेरा और इंदौर की ओर से ट्रक जा रहा था। दोनों वाहन साइड से आपस में भिड़ गए। हादसे में टवेरा वाहन के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि हाल ही में यहीं पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। यह जगह यहां पर हादसे रूप में चिन्हित हो गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें