चेतन योगी, देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत शिप्रा क्षेत्र के गांव सुनवानी महाकाल में गुरुवार देर रात को उस समय सनसनी फैल गई जब दो युवक शिप्रा श्मशान के पास गंभीर हालत में मिले। बाद में एक की मौत हो गई और दूसरे ने भी इंदौर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गांव वालों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके से कुछ जहरीला पदार्थ भी मिला है। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होने की उम्मीद है।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी
घटना की सूचना मिलते ही देवास एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया, सीएसपी सुमित अग्रवाल, टीआई शशिकान्त चौरसिया सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दोनों का पोस्टमार्टम एमवाय अस्पताल में किया जाएगा। ASP ने बताया कि विवेक और आशीष की मौत हुई है। परिजन इनको सीधे इंदौर के अस्पताल ले गए थे। मामले में जांच की जा रही है अभी कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
भोपाल ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामलाः यासीन मछली समेत 2 को मिली जमानत, इधर सोहेल और शारिक
धारदार हथियार से हमला
बताया जा रहा है कि युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से मामले में जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग की है। आक्रोशित लोगों द्वारा शव आने के पश्चात प्रदर्शन और रास्ता जाम करने की आशंका भी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें