हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंदौर की भंवर कुआ पुलिस ने बुधवार को ब्लैक में इंजेक्शन बेचने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गए युवकों के पास से पुलिस ने एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवा इंजेक्शन को 40 हजार रुपये में बेचने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले कि वो अपने मकसद में कामयाब हो पाते, भंवर कुआ पुलिस ने मनोज सोनी और गणेश नाम के दोनों युवाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर की सूचना के आधार पर की है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ये इंजेक्शन किसे बेचने जा रहे थे।

आपको बता दें मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर के इंजेक्शन की भारी कमी है। इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सीएम शिवराज सिंह ने सभी कलेक्टरों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे और आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने कहा था।