अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में भाजपा नेता के वेयरहाउस से 2050 बोरा चना गायब हो गया. जिसकी कीमत 52 लाख 76 हजार 278 रुपये बताई जा रही है. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह पूरा मामला घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम मालीखेड़ी का है.

दरअसल, भाजपा नेता गजेंद्र सिंह का ग्राम मालीखेड़ी में उमठ वेयरहाउस है. जहां 2018-19 में शासन ने 21,460 बोरा चना रखा था. जिसमें से कुछ बोरे का भुगतान कर दिया था और 2050 बोरा चना बचा हुआ था. जिसका वजन 1090.14 क्विंटल था. क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गठित कमेटी और भौतिक सत्यापनकर्ता अधिकारी ने वेयरहाउस का निरीक्षण करने के लिए 6 जनवरी 2025 को टीम गठित की.

इसे भी पढ़ें- मंदिर जा रही भाजपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली: बाइक से पीछा कर घटना को दिया अंजाम, आरोपी फरार 

टीम को निरीक्षण के दौरान बड़ी गड़बड़ी मिली. दरअसल, उमठ वेयरहाउस में 2018-19 में रखा गया चना गायब मिला. गजेंद्र सिंह ने चने के 2050 बोरे में 1 हजार 90 क्विंटल 14 किलो 4840 प्रति क्विंटल की दर से कुल कीमत 52 लाख 76 हजार 278 रुपए की हेराफेरी की. यह हेराफेरी 17 मई 2018 से 6 जनवरी 2025 के बीच की गई. क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल चौहान ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

इसे भी पढ़ें- ये वर्दी का रौब नहीं तो और क्या? पुलिसकर्मी ने बैंक के गार्ड से की मारपीट, अब नप गया कानून का रखवाला, ये रही वजह

थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया ने बताया कि मध्य प्रदेश वेयर हाऊसिंग और लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल चौहान की शिकायत पर उमठ वेयरहाउस के संचालक गजेंद्र सिंह, निलंबित शाखा प्रबंधक भगवान सिंह पटेल के खिलाफ धारा 316(2),316(5),318(3) के तहत केस दर्ज किया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m