उज्जैन। धर्म नगरी उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पीला कुर्ता, सफेद धोती… मां पीतांबरा सिद्धपीठ पहुंचे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, वनखंडेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक 

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सचिन पांचाल है जो शनिवार को अपने दोस्तों के साथ मुंबई से महाकालेश्वर मंदिर आया हुआ था। अगले दिन रविवार को वह महाकाल भगवान के दर्शन के बाद महाकाल लोक घूम रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई।

मौत की डुबकी! नहाने गए दो किशोर की गई जान, जानें कैसे काल के गाल में समाए

कुछ देर बाद सचिन उल्टियां करने लगा जिसके बाद उसके दोस्त गणेश ने उसे पानी पिलाया। दोस्त ने मंदिर में तैनात मेडिकल टीम को इसकी जानकारी दी। पल्स रेट कम होने पर उन्होंने सचिन को फौरन अस्पताल ले जाने की सलाह दी। साथी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

रतलाम में दो पक्षों में विवाद के बाद भड़की हिंसा: भीड़ ने दुकानों को किया आग के हवाले, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

महाकाल थाना ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। शव को उसके साथी को सौंप दिया गया है। प्राथमिक दृष्टया हार्ट अटैक का माना जा रहा है। हालांकि, पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत का खुलासा होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H