अजय नीमा, उज्जैन। आप सबने साउथ की फिल्म ‘लकी भास्कर’ जरुर देखी होगी। जिसमें बैंक कैशियर बड़ी चालाकी से गोलमाल कर पैसे चुराता है और उनसे कमाई कर चोरी की रकम को वापस रख देता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आया है। जहां निजी फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस में काम करने वाली युवती ने साढ़े सात लाख रुपए की चोरी की। लेकिन शायद वह ये भूल गई थी कि वहां एक तीसरी आंख भी है जो उसकी हर एक हरकत को कैद कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड समेत उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दो महीने से अकाउंट सेक्शन में काम कर रही थी आरोपी युवती
दरअसल, विदेशी मुद्रा विनिमय कार्यालय फोरमैक्स फोरेक्स इंडिया प्रा. लि. के प्रवीण कुमार जैन ने रविवार को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके ऑफिस में खैरुनिशा नाम की लड़की बीते दो महीने से अकाउंट सेक्शन में काम करने के साथ ही पूरे कार्यालय के संचालन में सहयोग कर रही थी।
लड़की पर हुआ शक तो खोली तिजोरी
शनिवार को लगभग शाम 6 बजे ऑफिस में बिजली गुल होने पर खैरुनिशा ने पूछा, “क्या बिजली जाने पर कैमरे बंद हो जाते हैं।” कर्मचारी ने उसे बताया कि कैमरे 24 घंटे चालू रहते हैं। बिजली आने के बाद सभी अपने कार्य में लग गए। हर दिन की तरह खैरुनिशा शाम 7.30 बजे अपने घर चली गई। जिसके जाने के बाद सभी को उस पर शक हुआ तो तिजोरी और दिन भर के लेन-देन का मिलान किया गया।
CCTV में पैसे निकालते दिखी
तिजोरी खोलने पर उसमें से 7 लाख 50 हजार रुपए गायब मिले। पूरे ऑफिस की तलाशी लेने पर भी कैश नहीं मिला। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। इसमें खैरुनिशा तिजोरी से रुपए निकालते हुए दिखाई दी।
पुलिस ने दो आर्पियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तत्काल आरोपी खैरुनिशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि चोरी किए 7 लाख 50 हजार रुपए उसने अपने दोस्त कुतुबुद्दीन हुसैन को क्षीर सागर पर बुलाकर छिपाने के लिए दिए थे। युवती के बयान के आधार पर आरोपी कुतुबुद्दीन को हिरासत में लेकर चोरी गए 7 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कैश बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मित्र को देने के लिए चोरी किए थे पैसे
सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर महिला रुपए चुराती नजर आई थी। उसने अपने बॉयफ्रेंड को देने के लिए रुपए चोरी किए थे और पैसों को फल की दुकान में छुपा दिया था। सीसीटीवी फुटेज में महिला कर्मचारी तिजोरी से रुपए निकालते हुए दिखाई दे रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें