अजय नीमा, उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर उज्जैन दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष व कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं के लिए आज से अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन भस्म आरती के बाद सुबह 6 से 8 बजे तक निःशुल्क अल्पाहार सुविधा का आरंभ किया गया। जिसमें पोहे वितरण की व्यवस्था की गई है।
अन्न क्षेत्र प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि, मंदिर के परिसर में बने काउंटर पर भक्तों को अल्पाहार के कूपन वितरित किये जायेंगे। जिसे दर्शनार्थी अन्नक्षेत्र में जमाकर अल्पाहार ग्रहण कर सकेंगे।श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं।
मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अन्नक्षेत्र, गौशाला निःशुल्क संचालित
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त अपनी इच्छा व मनोकामना पूर्ण होने पर अपनी श्रद्धानुसार भगवान श्री महाकालेश्वर को वस्तु रुपये आदि भेंट स्वरूप अर्पित करते हैं। साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान भी करते हैं। समय –समय पर मंदिर के अधिकारी, पुजारी, पुरोहितों, मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने प्रेरित किया जाता है।
छुट्टी के दिन पेड़ के नीचे लगी अदालतः एक आरोपी को दे दी जमानत, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें